बीसीसीआई के करीबी एक सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा,’बीसीसीआई को लगभग तीन दिन पहले श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से एक पत्र मिला था, लेकिन उन्हें अभी तक जवाब नहीं दिया गया है, क्योंकि आईपीएल की मेजबानी के लिए बहुत अधिक सामान की आवश्यकता है, और इसके लिए जरूरी है कि भारत में महामारी कम हो.’
कोरोनोवायरस महामारी के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2020 को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है, बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करवाए जाने पर विचार कर रही है. वहीं श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने आईपीएल को अपने यहां पर करवाए जाने का प्रत्सव दिया है.