
सोनु केदार अम्बिकापुर – कोरोना वैशिक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, ऐसे में कोरोना संक्रमित के इलाज में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन रैमडीसीवीर का कालाबाजारी भी जोरो से चल रहा है,वही इंजेक्शन के कालाबाजारी करने का मामला अम्बिकापुर में भी सामने आया था जिसकी शिकायत और फोन रिकॉर्डिंग के बाद जिला प्रशासन ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।
मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस ने कालाबाजारी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है,जिसमे कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले दर्रीपारा निवासी सौरव डैनियल व डुमरा पारा निवासी देवराज को गिरफ्तार किया गया है वही इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।