inh24छत्तीसगढ़

सरगुजा में प्रेमी जोड़े की ग्रामसभा में की अधमरा होने तक पिटाई, हत्या भी कर देना चाहते थे युवती की, कसूर था प्यार करना

सरगुजा जिले में प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि अलग-अलग जाति का होने के कारण युवती के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे इसलिए दोनों को लाठियों से अधमरा होने तक पीटा गया है। दोनों प्रेमी जोड़ो को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।

पूरा मामला सरगुजा जिले के सरगा का है। यहां सरगा निवासी आकाश प्रजापति का गांव की ही किरण यादव पिता सुदेश्वर यादव के साथ प्रेम प्रसंग एक वर्ष से चल रहा है, दोनों शादी करना चाहते हैं। इसी बीच युवती गर्भवती भी हो गई थी। दोनों की जाति अलग होने पर लड़की पक्ष वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे।

बताया जा रहा है कि परिजनों ने युवती की हत्या का प्रयास किया तो किसी तरह से वह भागकर प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती के परिजन और उपसरपंच सहित अन्य लोग शादी कराने का झांसा देकर युवक-युवती को ग्राम सभा में ले आये फिर वहां पर दोनों को लाठियों से अधमरा होने तक पीटा गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों की किसी तरह जान बचाई और उन्हें अस्पताल भेजा। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिवकुमार अग्रवाल, अमर दास, सिद्धनाथ पैंकरा और युवती के पिता सुदेस्वर यादव, मां और चाचा, चाची के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button