inh24मनोरंजन

जल्द शुरू हो सकती है ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ की शूटिंग

बॉलीवुड – अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म ‘कृष’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ‘कृष 3’ में काफी शानदार स्टंट दिखाकर लोगों के दिलों में राज करने वाले ऋतिक रोशन के पिता निर्माता, निर्देशक राकेश रोशन सुपर हीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ की चौथी किस्त को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर लिया गया है.

राकेश रोशन प्री-प्रॉडक्शन का काम जल्द ही शुरू करेंगे और म्यूमजिक का डिपार्टमेंट भी संभालेंगे. वीएफएक्सल का काम शाहरुख खान की रेड चिलीज हैंडल करेगी. फिल्मे का थीम काफी महत्त्वाकांक्षी है, ऐसे में डायरेक्टार ने विजुअल इफेक्ट्स के लिए शाहरुख की कंपनी पर भरोसा किया है. इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय और प्रियंका चोपड़ा जैसे एक्ट र्स अहम किरदारों में दिखे थे.

कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक को हॉलीवुड फिल्मों की तरह टाइम ट्रैवल करते देखा जा सकता है. कृष 3 में कृष ने अपने पिता वैज्ञानिक रोहित मेहरा को खो दिया था. वहीं, इस फिल्म में कृष भूतकाल में जाकर अपने पिता को वापस ला सकता है. साथ ही दूसरे ग्रह से आए एलियन यानी ‘जादू’ की भी वापसी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button