inh24
रायपुर में मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक आज से हड़ताल पर
राजधानी रायपुर में अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक आज हड़ताल करेंगे। आज राजधानी के ईदगाह मैदान में प्रदेशभर के विद्यामितान पहुँचेंगे। बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर शिक्षक आज से आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा शासनकाल में इन्होंने नियमितीकरण की मांग की थी। जिसका उस समय कांग्रेस ने समर्थन किया था साथ ही कांग्रेस ने घोषणा पत्र में भी नियमितीकरण का वायदा अतिथि शिक्षकों से किया था। अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आ चुकी है ऐसे में आज से विद्यामितान सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रही है।