inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद ब्रेकिंग – मैनपुर देवभोग एनएच 130c के पुल के नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गिरिश गुप्ता गरियाबंद – मैनपुर विकास खण्ड के ग्राम खोखमा एनएच 130c के पास धुरवागुड़ी से एक किलो मीटर आगे खोखमा निवासी कमलू नेताम उम्र 45 साल थाना इंदागांव की पुल के नीचे गिर कर मौत हो गई। जिसकी सूचना कोटवार के माध्यम से पुलिस को दे दी गई हैं।

इंदागाव थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार पुल के गढ्ढे में दो से तीन फुट पानी भरा हुआ है जिसके कारण गिर कर दम फूलने से मौत हुई होगी।पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पंच नामा कर पानी से बाहर निकाल कर पोस्ट मॉडम के लिए भेज दिया है।मृत्यु का कारण अज्ञात है जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button