inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद : नवागढ की पहाड़ों में पहुंचा 30 हाथियों का दल, वन विभाग दिन-रात कर रहा पहरेदारी

गिरिश गुप्ता: गरियाबंद:- ज़िले के नवागढ और धवलपुर के जंगलो में मंगलवार की सुबह लोगों को वनविभाग ने जानकरी दी 30 हाथियों का एक दल घूम रहा है

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गरियाबंद ज़िले के इलाके के पास पहुंचे इस दल में लगभग 30 हाथी हैं, जिनमें से कई ख़तरनाक भी हैं. हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग का अमला मुस्तैद है लेकिन इन्हें भगाया कैसे जाए, ये सबसे बड़ा सवाल है. हाथी को इलाके से दूर रखने को ही वन विभाग सबसे बड़ी चुनौती मान रहा है.

वनविभाग ने दी ये जानकारी

सिकासेर दल(1+2दल) लगभग30 हाथियों का दल धवलपुर एवं नवागढ़ परिक्षेत्र के पहाड़ी वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। पुराने रूट के आधार पर चिंदाभाटा- कामेपुर चिपरी सेमरा/खरता होकर धमतरी वनमण्डल की ओर मूवमेंट ले सकता है। गजराज दल द्वारा मूवमेंट लोकेशन ट्रेसिंग हेतु ट्रेकिंग कार्य किया जा रहा है।

अलर्ट ग्राम: चिन्दाभाटा, कामेपुर,भैसामुड़ा, घटाउद, साल्हेभाट, कोदोभाट, भटगांव, गोबरा, कांटीपारा चिपरी, सेमरा, रावणडिग्गी, आमागांव, खरता, सेमहरढाप आदि।

Related Articles

Back to top button