inh24देश विदेश

यहां फ़ूड डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव, पिता लौटे थे तबलीगी जमात मरकज से, किससे किससे मिला हो रही पतासाजी

हैदराबाद के नामपल्ली में रहने वाला एक फूड डिलीवरी बॉय रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पुलिस के मुताबिक, उसके पिता दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे थे। इसके बाद युवक के पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मालवीय नगर में पिज्जा डिलीवरी करने वाले में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था।

बता दें कि नामपल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहने वाला एक युवक करीब एक साल से ऑनलाइन फूड कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है। उसके पिता निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे थे। वे भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए पाए गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते में फूड डिलीवरी बॉय का नमूना भी लिया गया और शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

फ़िलहाल अधिकारी यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस लड़के ने कहां-कहां खाने की डिलीवरी की है। अभी तक 25 लोगों का पता चला है, लेकिन यह संख्या बढ़ भी सकती है। अधिकारियों को आशंका है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है।

Related Articles

Back to top button