छग के पूर्व मंत्री से दबंगई, दयालदास बघेल के खेत से फसल काट ले गए
बेमेतरा जिले के ग्राम कुंरा के रहने वाले छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के खेत से धान की चोरी हो गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री ने 3 लोगों के खिलाफ नादघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ग्रामीणों ने खेत में आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। पूरा मामला गिधवा का है, पुलिस ने धारा 341, 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
नांदघाट थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के शिकायत पर गिधवा में खेत स्थित है जिसमें खेती करने अधिया में गांव के मेघनाथ साहू को उन्होंने दिया है। खेत में महामाया धान की फसल लगी थी जो पक कर तैयार थी।
बता दें कि पके फसल को अधियारा एक-दो दिन में काटने वाला था लेकिन उससे पहले ही गिधवा गांव के तेजराम साहू और उसकी पत्नी रतनी साहू और उसका लड़का संतोष साहू खेत के कुछ हिस्से के धान को काट कर ले गए जो लगभग 4 क्विंटल के आसपास है और कीमत जिसकी 10000 बताई जा रही है। बताया गया कि पूरा मामला बीते 12 नवंबर को का है।
वहीं पता चला है कि खेत जाने के रास्ते को जुताई करते हुए खंबा गाड़ कर बंद कर दिया गया है जिससे खेत में आने-जाने एवं फसल होने में परेशानी हो रही है। खेत में गाड़ी जा नहीं पाने के कारण बचे हुए खेत का कटा हुआ धान खेत में ही अब तक पढ़ा हुआ है।