inh24छत्तीसगढ़

छग – प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग लड़की ने थाना परिसर में पिया फिनायल, प्रेमी के संग जाने की कर रही जिद

कुश अग्रवाल बलौदा बाजार – जिला बलोदा बाजार अन्तर्गत लवन पुलिस चौकी में कल उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक नाबालिग लड़की ने चौकी परिसर में ही बाथरूम में रखे फिनायल को पी लिया।

घटना के बारे में सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंग राजपूत ने बताया कि ,दिनांक 2 .1 .2022 को करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच ग्राम जुड़ा से प्रेम लाल वर्मा अपनी पुत्रीउम्र 15 वर्ष को अपनी पत्नी के साथ लेकर चौकी आया और बताया कि गांव के ही लुकेश्वर वर्मा पिता सुना राम वर्मा के घर जाकर घुस गई थी और लुकेश्वर के साथ शादी करूंगी कह रही थी लुकेश्वर वर्मा के माता-पिता द्वारा समझाने के बाद भी नहीं मानने पर हम लोगों को आकर बताएं तब हम लोग अपनी लड़की को लाकर बहुत समझाएं अभी उम्र नहीं हुआ है उम्र हो जाने के बाद उसी लड़के के साथ शादी करवा देंगे किंतु नहीं मान रही है तब हम लोग चौकी लेकर आए हैं इन्हें समझा दीजिए ताकि भविष्य में ऐसा हरकत ना करें ।

उनके साथ लुकेश्वर वर्मा व उसके परिजन भी आए थे दोनों परिवार लड़की को चौकी परिसर के सामने समझाइश दे रहे थे कि अभी उम्र नहीं हुआ है उम्र हो जाने के बाद दोनों की शादी करवा देंगे उसी बीच चौकी के सामने बने बाथरूम के अंदर जाकर बाथरूम में रखें हार्पिक को कुछ मात्रा में पी गई पुलिस को पता चलने पर.तत्काल इलाज के लिए सीएचसी लवन ले जाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा तबीयत सामान्य होना बताएं। लड़की और लड़का के परिजन द्वारा रिपोर्ट लिखाने के उद्देश्य से नहीं आए थे न ही रिपोर्ट करना चाहते थे

Related Articles

Back to top button