अजीबोग़रीब मामला – डॉक्टर पति ने पत्नी को भेजा अश्लील वीडियो, शिकायत पर पति गिरफ्तार
बिलासपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पत्नी को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने वाले डॉक्टर को पुलिस ने कई महीनों बाद कल गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने डॉक्टर पति के खिलाफ आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि मामले में डॉक्टर पति को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक गोरसीभाटा का रहने वाला डॉक्टर अर्जुन सिंह शहर में रहने वाली एक युवती से 2010 में आर्य समाज मंदिर में शादी किया था एवं शादी के कुछ दिनों बाद ही युवती का पति से विवाद हो गया और वह अपने परिवार वालों के साथ बिलासपुर रहने चली गई। इधर डॉक्टर पति अपनी पत्नी को मनाने की लगातार कोशिश करता रहा लेकिन पत्नी ने साफ इंकार कर दिया।
2016 में पति ने अपने व्हाट्सएप से एक अश्लील वीडियो क्लिप भेजकर कहा कि वीडियो में दिख रही महिला उसकी पत्नी ही है जिसकी शिकायत महिला ने थाने में कराई थी। पुरे मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।