कोरोना महामारी की वजह से भारत में अभी क्रिकेट पर विराम लगा हुआ है। हालांकि, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। लेकिन भारत और दूसरे देशों में अभी तक क्रिकेट की शुरुआत नहीं हो पाई है। कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने व्यक्तिगत तौर पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है, लेकिन कुछ क्रिकेटर अभी घर पर ही परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।
मार्च के महीने से क्रिकेट से दूर भारतीय क्रिकेटरों को अब मैदान की याद आने लगी है। टीम इंडिया के स्टाइलिश ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें क्रिकेट की कितनी याद आ रही है।
राहुल ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार खेला था। इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं और मैदान पर लौटने के लिए अब बेताब नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान केएल राहुल भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने टि्वटर और इंस्टाग्राम अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वर्कआउट के वीडियोज शेयप करते रहते हैं।

अब केएल राहुल ने अपनी क्रिकेट किट के साथ टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में राहुल की क्रिकेट किट, बैट और हेलमेट है। राहुल ने हाथ में अपना हेलमेट पकड़ा हुआ है और उसकी तरफ देख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- आई मिस यू। इसके साथ ही राहुल ने उदासी वाली इमोजी भी बनाया है।