अश्लील फोटो के बदले मांगे 10 लाख, युवती ने मोबाइल दिया था बनाने वहीं से किया था अंतरंग फ़ोटो चोरी
अश्लील फोटो वायरल करने के नाम पर महिला से 10 लाख फिरौती मांगने वाले दो ब्लैकमेलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि कोरबा के कोतवाली थाना अंतर्गत एक महिला अपने मोबाइल को सर्विस सेंटर में बनवाने दी हुई थी इस दौरान सर्विस सेंटर से उसके मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो का डाटा से निकालकर दुकानदार ने रख लिया फिर उसके कुछ दिनों बाद उस महिला के फोन पर मैसेंजर में मैसेज आना शुरू हुआ।
उस मैसेज में पहले युवक ने दोस्ती करनी चाहिए फिर उसके बाद उसे उसके ही अश्लील तस्वीरें भेजने लगा. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांचकर कार्यवाही शुरू की तो पता चला कि महिला मोबाइल को बनवाने जिस सर्विस सेंटर में दी थी वहां से उसकी अश्लील तस्वीरें सर्विस सेंटर के कर्मचारी तुलसी नगर निवासी दुर्गेश पटेल और ढोढ़ीपारा निवासी सुभाष पटेल ने महिला की तस्वीर को डाटा से चोरी कर लिया था।
उसके बाद दुर्गेश पटेल मैसेंजर से उसको वह अश्लील तस्वीरें भेजा करता था और महिला से अश्लील के फोटो के नाम पर 10 लाख रुपये मांग किया करता था. पैसे नहीं देने पर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दिया करता था।
कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपी दुर्गेश पटेल और सुभाष पटेल ने पहले ओएलएक्स से मोबाइल खरीदा जो किसी दूसरे के नाम पर था उसके बाद फर्जी सिम लगा कर वह आईडी तैयार किया था जिसके जरिए वह महिला को ब्लैकमेल किया करता था।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी दुर्गेश पटेल और सुभाष पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते बताया के महिला पैसा नहीं देने पर उसे डराने के लिए उसके फोटो को ब्लर कर फेसबुक में डाला था.पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल एक पेन ड्राइव जब्त किया है जिसमें महिला की अश्लील तस्वीरें थी।