inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, तीन घायल

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, वही तीन घायल हो गए है। घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस ने बताया कि अरंड के कुछ परिवार मुडमार और उमरदा के बीच नाले से लगे ईंट भट्ठे में कमाने के लिए आये हुए थे।

शाम को भारी बारिश के बीच करीब 6 बजे तेज आवाज के साथ भट्ठा परिसर में निर्मित झोपड़ी पर आसमानी गाज गिरी। जिससे यश कुमार यादव पिता नरेश 8 वर्ष तथा हर्ष पिता हेमलाल 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। प्यारी यादव पति हेमलाल 34 ,नरेश पिता शोभित 36 तथा भलेश्वरी पिता हेमलाल 7 वर्ष घायल हो गये।

Related Articles

Back to top button