inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़- स्कूल-कॉलेज बंद,एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, पढ़े पूरी खबरे

राजनादगांव – स्कूल-कॉलेज बंद करने एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, कोरोना संक्रमण को बताया वजह

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच भी राजनंदगांव जिले में स्कूल कॉलेज के संचालित होने से कोरोना संक्रमण के बढ़ने और विद्यार्थियों की जान का जोखिम बता कर एनएसयूआई ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूल कॉलेज को बंद करने की मांग की है।

एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिले में लागू धारा 144 और बढ़ते कोरोनावायरस का हवाला देकर स्कूल कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

अपने ज्ञापन में एनएसयूआई ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है, ऐसे में स्कूल कॉलेज संचालित होने से छात्र-छात्राओं का जीवन संकट में है। स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश तत्काल जारी किया जाए और ऑनलाइन पढ़ाई की उचित व्यवस्था की जाए। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अमर झा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्कूल कॉलेज खुले हुए हैं, जिससे छात्र-छात्राओं का जीवन जोखिम में है।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कि शुरुआत राजनांदगांव जिले में भी देखी जा रही है। महाराष्ट्र सीमावर्ती जिला होने के चलते यहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान का खतरा भी बना हुआ है।
वहीं अभी भी स्कूल और कॉलेज संचालित होने से स्कूली विद्यार्थियों में इसके तेजी से फैलने का खतरा भी बना हुआ है, जिसे देखते हुए एनएसयूआई ने स्कूल-कॉलेज को बंद करने की मांग की है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button