रायपुर। बेमौसम बारिश से खरीदी केंद्र के हालत जानने बुधवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत रायपुर से सटे मंदिर हसौद और नारा में पहुंचे. खरीदी केंद्र खुले में पड़े धान के भीगने पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने मार्कफेड संचालक को ऑफिस से निकलकर केंद्रों का निरीक्षण करने कहा, वहीं कलेक्टर को जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. मंदिर हसौद धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था देखकर भड़के मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर सौरभ कुमार से नाराजगी जताते हुए कहा कि इतना बोलने के बाद भी भींगवा दिया.
इसके साथ उन्होंने खरीदी केंद्र आकर स्थिति का जायजा लेने को कहा. इसके साथ खरीदी केंद्र के प्रभारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए. मंत्री के मुआयने के दौरान केंद्र प्रभारी तारपोलिन खरीदने गए थे. इस दौरान मंत्री का गुस्सा तहसीलदार पर फूटा. वहीं नारा गांव स्थित खरीदी केंद्र में खुले में पड़े धान को देख मौके से ही मार्कफेड संचालक किरण कौशल से कहा कि आप लोग ऑफिस से निकलो और सब जगह घूमो. सब जगह सत्यानाश कर दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के साथ धान को ढकवाइए के लिए कहा.