
छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 3455 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 13066 हो गए हैं।3455 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 69 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं कोरोना से आज कुल 4 मौतें हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 463, राजनांदगांव 85, बालोद 20, बेमेतरा 8, कबीरधाम 14, रायपुर 1024, धमतरी 30, बलौदाबाजार 47, महासमुंद 5, गरियाबंद 4, बिलासपुर 372, रायगढ़ 455, कोरबा 319, जांजगीर-चांपा 177, मुंगेली 22, जीपीएम 4, सरगुजा 65, कोरिया 34, सूरजपुर 29, बलरामपुर 11, जशपुर 189, बस्तर 11, कोंडागांव 9, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 30, कांकेर 17, नारायणपुर 0, बीजापुर 14, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।