inh24क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के सामान के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। कटघोरा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 5 आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से बिजली टावर का लोहे का एंगल, एल्युमिनियम तार का केबल, एल्युमिनियम बिजली तार बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा में सतत् कार्यवाही जारी है, इसी तारतम्य में 3 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पुछापारा कटघोरा में मोहम्मद सलमान नामक कबाड़ी अपने कबाड़ दुकान में अपने साथियों के साथ बिजली टॉवर का एंगल, केबल, तार चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है

सूचना पर राजा कुमार नागवंशी, शंभू अग्रवाल को लेकर मुखबीर द्वारा बताए गये स्थान मो0 सलमान के कबाड़ दुकान पर दबिश दिया जो आरोपी मो0 सलमान अपने साथी विजय अग्रवाल, अशोक कुमार, नागेश्वर, देवांश देवांगन के साथ बिजली टॉवर का एंगल, केबल, एल्युमिनियम तार अपने पास रखा हुआ था। आरोपी सामानों के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।

मोहम्मद सलमान के कब्जे से 5 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल एवं 50 मीटर एल्युमिनियम बिजली तार, विजय अग्रवाल के कब्जे से 5 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल करीबन 50 मीटर एल्युमिनियम बिजली तार 6 नग एल्युमिनियम तार का केबल, अशोक कुमार के कब्जे से 5 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल, नागेश्वर के कब्जे से 4 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल, देवांश देवांगन के कब्जे से करीबन 50 मीटर बिजली का एल्युमिनियम तार एवं 5 नग एल्युमिनियम बिजली केबल जब्त कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button