inh24उत्तर प्रदेश

Cbse Result : लखनऊ की दिव्यांशी ने प्राप्त किए 600 में से 600 अंक, बनी ऑल इंडिया टॉपर

सीबीएसई 12वीं में लखनऊ की बेटी दिव्यांशी जैन ने 600 में से 600 अंक पाकर ऑल इंडिया टॉपर किया है। टॉपर दिव्यांशी ने अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, और इंश्योरेंस जैसे विषयों में पुरे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। दिव्यांशी जैन नवयुग रेडिएंस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता राजेश प्रकाश जैन की गणेशगंज में दुकान है।

दिव्यांशी की रिपोर्ट कार्ड –
अंग्रेजी 100
संस्कृत 100
भूगोल 100
अर्थशास्त्र 100
इंश्योरेंस 100
इतिहास 100

बता दें कि लखनऊ में सीबीएसई से संबद्ध करीब 150 स्कूलों का संचालन किया जाता है। यहां से लगभग 11 हजार छात्र-छात्राओं ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। सोमवार दोपहर को इनके नतीजे जारी किए गए हैं। नतीजे जारी होते ही सीबीएसई की वेबसाइट ठप हो गई। काफी मशक्कत के बाद नतीजे देखे गए।

Related Articles

Back to top button