inh24छत्तीसगढ़

शिविर लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान चलाया,किशोर-किशोरियों सहित आम लोगों को वैक्सीन लगाया गया

कांकेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों सहित आम लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है, इसके लिए लगातार शिविर लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस कलेक्ट्रेट परिसर में शिविर लगाकर 22 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 09 लोगों को प्रथम डोज और 13 लोगों को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा कोरोना से मृत सात व्यक्तियों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपये की मान से 03 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। कांकेर तहसील अंतर्गत आदर्श नगर कांकेर के लीलाबाई खटवानी की कोरोना से मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित दिलीप खटवानी, खपरापारा भीरावाही निवासी नवीन साहू के आश्रित सुशीला साहू, कोदाभाट निवासी बुधियारिन बाई के निकटतम आश्रित पूरन सिंह उइके, साकेत नगर गोविंदपुर निवासी सियाराम नाग के आश्रित सीता नाग, शीतलापारा कांकेर निवासी पवन ठाकुर के निकटतम आश्रित श्रीमती ज्योति ठाकुर, संजय नगर निवासी अनिरूद्ध शुक्ला के निकटतम आश्रित संतोषी शुक्ला और कोण्डागांव जिला के केशकाल तहसील के ग्राम आदनबेड़ा निवासी कौशिल्या की कोरोना से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके आश्रित गोमती के लिए 50-50 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि संबंधित तहसीलदारों के द्वारा हितग्राही के बैंक खाता में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button