Breaking Newsinh24देश विदेश

Budget 2024: बजट में सस्ते एजुकेशन लोन का ऐलान, भारत में उच्च शिक्षा के लिए सरकार देगी 10 लाख का लोन

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकार 10 लाख रुपये तक एजुकेशन लोन में सहायता करेगी. निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा दी जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि इस साल शिक्षा और रोज़गार के लिए 1.48 लाख करोड़ खर्च किये जाने का प्रस्ताव है.

रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 स्कीम के लिए 2 लाख करोड़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,’गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है. रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है.

Related Articles

Back to top button