inh24

भाजपा का आज वादा निभाओ प्रदर्शन, पूर्व सीएम डॉ रमन सहित दिग्गज होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ भाजपा आज राजधानी रायपुर में वादा निभाओ प्रदर्शन करने जा रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा आज प्रदर्शन करेगी। रायपुर में बीजेपी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम बीजेपी के सांसद और विधायक शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि इसके साथ ही सांसद और विधायक अपने – अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी धान खरीदी को लेकर लगातार सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है। भाजपा का आरोप है कि सरकार ने किसानों को धोखा दिया है।

भाजपा का कहना है कि सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है वहीं प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू होगी इसको लेकर सरकार ने व्यापक तैयारी कर ली है। इसके लिए 2048 केन्द्र बनाए गए हैं। गौरतलब है कि इस साल 54 नए केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 48 मंडियों एवं 76 उपमंडियों के प्रांगण का उपयोग भी खरीदी के लिए किया जाएगा।

https://inh24.com/modi-government-responsible-for-increase-in-electricity-rate-dhananjay-singh-thakur/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button