रायपुर – प्रदेश की राजधानी रायपुर में कोरोना महामारी के चलते अब पांचवा थाना सील हुआ है। बता दे कि कबीर नगर थाना के एक सब-इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील कर दिया गया है।
अब कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहवासी अपनी शिकायत लिखवाने आमानाका व सरस्वती नगर थाना में जा सकते है।
बता दे कि इन दोनों ही थानों को पहले से आज़ाद चौक थाना की ज़िम्मेदारी मिली हुई है। राजधानी में गुरुवार को 1 SI,2 ASI,5 कांस्टेबल, 1 हेड कांस्टेबल, 112 के ड्राइवर सहित 1 अन्य पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।