
सुकमा। बस्तर के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. बचपन का प्यार प्रेम सहदेव डिरडो सड़क हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में सहदेव घायल हुआ है. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सहदेव को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया जा रहा है। जानकारी मिली है की थोड़ी देर पहले ही शबरी नगर में सड़क हादसे का शिकार हुआ है और उसे 4 टांके लगे हैं ।
सहदेव के सर पर गंभीर रुप से चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी सुनील शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से चर्चा जा रही है।