Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

अम्बिकापुर – डॉक्टर नर्स दोनो गायब, मितानिन ने कराया प्रसव, लापरवाही की हद

अंबिकापुर जिले के नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला का प्रसव फर्श पर कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर या नर्स नहीं होने के कारण मितानिन ने महिला को जमीन पर लिटाकर प्रसव कराया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो मितानिन उसे लेकर शनिवार सुबह 9 बजे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंची। उस समय अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई नर्स। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने गर्भवती महिला को जमीन पर लिटा दिया।

मितानिन ने नर्स और डॉक्टर को बुलाया, लेकिन कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा। जिसके कारण असुरक्षित तरीके से जमीन पर ही प्रसव कराया गया। इसके बाद परिजनों ने गांव से दाई को बुलाकर जगह की सफाई कराई। इस दौरान अस्पताल में सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद था। ग्रामीणों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिदिन अनुपस्थित रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों को भी मौसमी बीमारियों सर्दी-जुकाम व बुखार के इलाज के लिए अंबिकापुर जाना पड़ता है।

मामले में प्रभारी सीएमएचओ डॉ. जेके रेलवानी ने कहा कि मामले में लापरवाही हुई है। सुबह ड्यूटी पर आई नर्स अस्पताल आते समय दुर्घटना का शिकार हो गई। इसके कारण वह सवा घंटे देरी से अस्पताल पहुंची। ड्यूटी डॉक्टर ने कहा कि वे मौके पर मौजूद थे, लेकिन इसकी जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रसव के लिए एक निश्चित प्रोटोकॉल का पालन करना होता है। इसका पालन नहीं किया गया। हालांकि बताया गया है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। यह लापरवाही क्यों हुई? इसकी जांच की जाएगी। संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

नवानगर अस्पताल में अव्यवस्था को उजागर करने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लेकिन इस दौरान उसने गर्भवती महिला की निजता का हनन कर वीडियो वायरल कर दिया। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. रेलवानी ने बताया कि इस पर भी संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों से सलाह लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button