inh24छत्तीसगढ़

Breaking – तीसरी लहर को देखते हुए स्वच्छता रैली सहित आगामी आदेश तक सभी रैलियों और आम सभा स्थगित

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन के पालन में 8 जनवरी को राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली स्वच्छता रैली सहित आगामी आदेश तक सभी रैलियों और आम सभाओ को स्थगित किया गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 1615 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 4562 हो गए हैं।

1615 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1012128 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993961 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4562 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13605 मौतें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में 37 हजार 393 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.32 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू होने के पहले दो दिनों में ही प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के कुल लक्ष्य के 20 प्रतिशत से अधिक को टीका लगाया जा चुका है। शुरूआती दो दिनों में ही मुंगेली जिले ने अपने कुल लक्ष्य के 56 प्रतिशत, धमतरी ने 50 प्रतिशत, कोंडागांव ने 43 प्रतिशत, कांकेर और गरियाबंद ने 38-38 प्रतिशत, राजनांदगांव ने 29 प्रतिशत, बालोद और दुर्ग ने 28-28 प्रतिशत, महासमुंद ने 26 प्रतिशत तथा बलौदाबाजार, कोरिया और सूरजपुर ने 21-21 प्रतिशत किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगा चुके हैं। सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण साइट्स में किशोर-किशोरी उत्साह से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। वर्ष 2005, 2006 और 2007 में पैदा हुए किशोर इन केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं। 3 जनवरी और 4 जनवरी को मिलाकर प्रदेश भर में तीन लाख 35 हजार 653 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है।

कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए शुरूआती दो दिनों में मुंगेली जिले में 27 हजार 210, धमतरी में 24 हजार 057, कोंडागांव में 15 हजार 587, कांकेर में 17 हजार 529, गरियाबंद में 14 हजार 001, राजनांदगांव में 28 हजार 540, बालोद में 13 हजार 685, दुर्ग में 29 हजार 284, महासमुंद में 17 हजार 090, बलौदाबाजार-भाटापारा में 20 हजार 236, कोरिया में 8249, सूरजपुर में दस हजार 207, दंतेवाड़ा में 3144 और कबीरधाम में दस हजार 249 किशोरों को टीका लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button