नई दिल्ली – बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बुधवार को अपने पिता व अभिनेता सैफ अली खान पर प्यार बरसाते हुए उनकी सराहना करते हुए इंस्टाग्राम पर सारा ने अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, फोटो में वह अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं

इसके साथ सारा लिखती हैं, ‘एक इंसान जो हमेशा से प्रेम की परिभाषा, प्यार का प्रतीक और मिकी माउस का साकार रूप रहा है. लव यू अब्बा.’ इस पर उनके एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पिता और बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर.’ किसी और ने लिखा, ‘पिता और बेटी की बेस्ट जोड़ी.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में सैफ ‘बंटी और बबली 2’ में रानी मुखर्जी के विपरीत नजर आएंगे और सारा ‘अतंरगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी, जिसके निर्देशक आनंद एल. राय हैं. इसके अलावा, वह डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में वरुण धवन के विपरीत नजर आएंगी.