बॉलीवुड – आज से ठीक एक महीने पहले 14 जून को बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर सुसाइट कर ली थी। सुशांत अपने करियर में सफल है और जिसके टैलेंट की ख़ूब तारीफ़ की जाती है, वो ऐसा क़दम कैसे उठा सकता है। यह सवाल आज एक महीने बाद भी लोगो के दिमाग में चल रहा है।

सुशांत के जाने का ग़म करीबियों को भी दिन-रात कचोट रहा है। निधन से पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने 14 जुलाई को उनके साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कीं और एक बेहद इमोशनल नोट लिखा। इस पोस्ट पर जहां रिया को तमाम लोगों का प्यार मिल रहा है, वहीं ऐसे लोग भी कम नहीं हैं, जो नफ़रत लौटा रहे हैं। सुशांत के साथ रिया के संबंधों को लेकर सामने आयी संदिग्ध बातों को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
रिया ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि सुशांत ने ही उन्हें प्यार में भरोसा करना सिखाया था। गणित की एक सामान्य सी समीकरण कैसे ज़िदगी का फलसफा सिखाती है, यह तुमने मुझे सिखाया। और हर रोज़ मैंने तुमसे कुछ ना कुछ सीखा। रिया ने अंत में लिखा कि तुम्हें खोये हुए 30 दिन हो चुके हैं, मगर तुम्हें उम्रभर का प्यार किया। हमेशा के लिए तुमसे जुड़ गयी हूं अनंत के उस पार तक।
रिया के इन जज़्बात को लाखों लोगों ने पसंद किया है। कई लोगों ने कमेंट करके उनका हौसला बढ़ाया और ढांढस बंधाया। मगर तमाम लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने रिया की इस पोस्ट को मौकापरस्ती करार दिया।
ऐसी ही एक पोस्ट में कहा गया कि जब सुशांत ज़िंदा थे तो तुम छोड़कर चली गयीं। अब जबकि वो जा चुके हैं तो सहानुभूति ले रही हो। तुमको शर्म आनी चाहिए। कुछ यूज़र्स ने इसे पब्लिक अटेंशन खींचने का ज़रिया करार दिया। दूसरे यूज़र ने लिखा कि रिया का सुशांत की ज़िंदगी में आना ही नहीं चाहिए था। कुछ कमेंट्स में रिया की पोस्ट को नौटंकी और परफॉर्मेंस बताया। नीचे उन कमेंट्स के स्क्रीन शॉट्स देखे जा सकते हैं।



सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती लगातार उनके फैंस और ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। रिया का नाम महेश भट्ट से जोड़कर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। रिया चक्रवर्ती उन लोगों में भी शामिल हैं, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की है। रिया ने पुलिस को बताया था कि सुशांत ने सुसाइड से कुछ दिन पहले ही उन्हें जाने के लिए कह दिया था।