अभिजीत बनर्जी को मिला नोबेल प्राइज, सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह आये रिएक्शन
भारतीय अभिजीत बनर्जी को 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. अभिजीत बनर्जी को यह इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया जायेगा।
बता दें कि यह पुरस्कार ‘वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया गया है. अभिजीत बनर्जी को मिले इस नोबेल पुरस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
अभिजीत बनर्जी को 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुवा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने उन्हें बधाई देते हुवे लिखा कि –
बॉलीवुड के मशहूर लिरिक्स और स्टोरी राइटर जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर इस पर अपना रिएक्शन दिया है. जावेद अख्तर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.