कुश अग्रवाल बलौदा बाजार: बिजली बिल बकाया के चलते 22 दिसंबर को शाम विद्युत विभाग ने पलारी नगर के पुरे सड़क विद्युत लाइन काट दिया है, ऐसे में रात को नगर पंचायत पलारी में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है।
नगर के सभी 15 वार्डों में गलियों की स्ट्रीट लाइट बंद है। सभी जगह अंधेरा छाया हुआ है। रायपुर बलोदा हाईवे में भी सभी लाइट बंद है। शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। विद्युत विभाग के एई बंजारे ने बताया कि नगर पंचायत पलारी पर बिजली विभाग के सड़क स्ट्रीट लाइट व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट समेत 55 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। पिछले तीन सालों से लगातार बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है।
इसके लिए विद्युत विभाग निगम से पत्राचार भी किया है, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से बकाया राशि अब तक जमा नहीं कराया गया। इससे विद्युत विभाग को मजबूर होकर विद्युत कटौती की कार्रवाई करनी पड़ी। 22 दिसंबर की देर शाम को शहर के सड़क बत्ती लाइन को विच्छेद करने के बाद शहर के सभी 15 वार्डों में गलियों का लाइट बंद हो गई। शहर के मुख्य मार्ग,, बाजार रोड, इंदिरा कालोनी ,बालसमुंद मार्ग में अंधेरा पसरा हुआ है।
सड़क बत्ती कनेक्शन काटने के बाद निगम प्रशासन यदि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया, तो अगले चरण में शहर की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली भी गुल हो सकती है। इस संबंध में वार्ड पार्षदों काकहना है कि शहर की सड़क बत्ती लाइन काटने की जानकारी उन्होंने प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया को जानकारी दे दी गई है। शासन स्तर पर जल्द ही बिजली बिल का समायोजन हो जाने की उम्मीद है। वही बिजली कटने को लेकर नगर के युवाओं में भी रोष है नगर के युवा व्यवसायी पुनीत रजक का कहना है कि नगरवासी टैक्स बराबर दे रहे है
सड़क, बिजली, नल, मकान टेक्स का भुगतान समय पर कर रहे है उसके बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया, नगर पंचायत पलारी में
लगभग 55 लाख रुपए बकाया है।इससे पता चलता है कि शाशन के जिम्मेदार अधिकारी किस तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।