दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ प्रदेश के नक्सल इलाकों में सुरक्षाबलों का खौफ और सरकार की पुनर्वास नीति का असर दिखने लगा है. 3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
बताया जा रहा है की इनमे से तीन नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सभी नक्सलियों ने कुआकोंडा में एसपी और कलेक्टर के सामने समाज की मुख्यधारा को अपनाते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की लगातार कार्रवाई का भी असर है, जिससे माओवादियों अपने हथियार डालने पर मजबूर हो गये है।