inh24देश विदेश

इस दिन आएंगे पीएम किसान योजना के 2000 रुपये, नही किया ये काम तो छूट जाएगा आपका नाम, जानें

किसानों को पिछले कई दिनों से पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 10वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल छह हजार रुपये मुहैया करवाती है। इस राशि को सरकार तीन बार में 2-2 हजार करके दिया जाता है। केंद्र सरकार किसानों को अगामी 25 दिसंबर को पीएम किसान योजना के पैसे ट्रांसफर कर सकती है।

पीएम किसान योजना डेट (PM Kisan 10th Installment Date) – पीएम किसान योजना के तहत भेजे जाने वाले पैसों की जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार, 10वीं किस्त 25 दिसंबर को भेजी जा सकती है। इस तारीख को बल इसलिए भी मिल रहा है, क्योंकि पिछले साल केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के पैसे भी 25 दिसंबर को ही भेजे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी सरकार 25 दिसंबर को ही किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकती है। हालांकि, अब तक इस तारीख पर सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ऐसा नहीं किया तो नहीं मिलेंगे पैसे – पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य बना दिया है। यदि कोई किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो फिर उसे पीएम किसान योजना के पैसे से वंचित रहना होगा। इसके बिना सरकार की ओर से मिलने वाली दो हजार रुपये की राशि नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button