inh24राशिफल - अध्यात्म

17 सितम्बर 2019 – जानिये आज का राशिफल, इन राशि स्वामियों के लिए है आज खाश दिन

मेष: आज आप जिस बात की आशंका कर रहे हैं वह बात नही होगी। यदि आप किसी वसूली पर जा रहे हैं तो वहां जाना सार्थक हो सकता है। किसी से कोई वादा भी नहीं करें। हो सकता है जिसका भला आप करने की सोच रहे हैं उसका इरादा आपसे कोई और गहरा फायदा उठाने का हो ताकि आप दूसरे का भला करने की चाह में अपना नुकसान कर बैठें।

वृषभ: व्यावसायिक तथा सामाजिक क्षेत्र में यश प्राप्त होने की संभावना है। प्रतिस्पर्धी पर विजय प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। बाहर घूमने-फिरने जाने का कार्यक्रम बन सकता है।

मिथुन: कुछ उत्तरदायित्व वाला काम आज आपको मिलने वाला होगा। चलते फिरते भी अचानक में कोई प्रियजन मिल सकता है जिसकी तत्काल मदद भी आपको करनी पड़ सकती है। कुछ कठिनाइयां जरूर आ सकती हैं लेकिन इसके बावजूद आप स्वयं को कमजोर नहीं समझें।

कर्क: एकाएक ही आवेश के वशीभूत होकर आप कभी कभी भारी गलती कर बैठते हैं। ऐसे मे फिर आगे चलकर वही कार्य आपके लिए मुसीबत बन जाता है। कृपया दूसरों के लिए अच्छा जरूर सोचें और करें भी।

सिंह: वाणी पर संयम रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेंगी। तनाव रहेगा। कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है।

कन्या: कोई आपसे प्रेम प्रणय का हाथ बढ़ा रहा है तो अपनी स्थिति देखकर ही उसका जवाब दें। हो सकता है वह आपसे कोई फायदा उठाना चाह रहा हो। कुछ फेर बदल भी आपको अपने कार्यक्षेत्र में करनी पड़ सकती है जिनके द्वारा भी सहयोग मिल सकता है उसे लेकर अपने काम को अपडेट कर लें। यही समय है।

तुला: यदि आप किसी उलझन में हैं या फिर किसी प्रेमीजन के किसी प्रस्ताव से परेशान हैं तो आपको अपनी मजबूरी या असमर्थता साफ-साफ जाहिर कर देना चाहिए और कोई ऐसा संकेत भी नहीं देना चाहिए जिससे आपके संबंध खराब हों।

वृश्चिक: मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के सदस्यों के बारे में चिंता हो सकती है। नौकरी में चैन रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। व्यापार में वृद्धि होगी।

धनु: आज आप अपने काम को निकालने में कुछ जल्दीबाजी कर सकते हैं। यदि आप ढीले रहें तो सभी महत्वपूर्ण कार्य और भी विलंब का शिकार हो सकते हैं। हो सकता है जिस कार्यभार को आप प्राप्त करना चाहते हैं वहां कोई पहले पहुंचकर अपना उल्लू सीधा कर ले। जो भी करना है बिना समय गवाएं ही कर लें।

मकर: आज आपके लिए किसी पुराने संकल्प को पूरा करने का दिन है। आपने किसी देवता के मन्दिर में मनौती मांग रखी है तो उसके लिए तत्परता से निकल पड़ें। जितना भी आप किसी मामले को लंबा खींचने की कोशिश में रहेंगे आगे चलकर उसी में आपकी मुसीबत बढ़ जाएगी और खर्च भी।

कुंभ: प्रयास भरपूर करें उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। पारिवारिक सहयोग से प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मीन: आज आपको सज धज कर कहीं पर जाना पड़ सकता है या फिर किसी सभा समारोह के लिए तैयार होना पड़ सकता है। फिजूल की तड़क-भड़क से दूर रहें और किसी शान दिखाने वाले व्यक्ति से अपना मुकाबला नहीं करें। आज आपके लिए कुछ लोगों का ध्यान भी आकर्षित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button