inh24

1 हज़ार बच्चों को बांटे पौधे, बनाया अर्थ वारियर, साथ ही बनाई मानव श्रृंखला

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (ADHR) ने पर्यावरण संरक्षण पर जेन पब्लिक स्कूल और आरंभ स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन किया। दोनों स्कूलों में कैंपेन नर्चर नेचर के तहत 1 हजार बच्चों को पौधे बांटे गए।

स्टेट प्रसिडेंट पंकज चोपड़ा ने बताया कि जेन पब्लिक स्कूल में 700 बच्चों ने NURTURE NATURE (नर्चर नेचर) का मानव श्रृंखला बनाकर सेव पर्यावरण का मैसेज दिया। कार्यक्रम में उन्हें पौघे लगाने और उनका संरक्षण के बारे में बताया गया। इस कैंपेन के तहत 7 स्कूलों में 6 हजार पौधे दिए जाएंगे।

पंकज चोपड़ा ने स्कूली बच्चो को बताया कि अगर पर्यावरण का ध्यान बच्चे नही रखेंगे सब कुछ खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पौधों को सभी बच्चे अपने घरों के पास लगाकर एक साल तक देखभाल करना है। हर महीने बच्चों को अपने पौधे के साथ सेल्फी ले कर स्कूल को भेजेंगे।

दो महीने बाद बच्चों को अर्थ वॉरियर का सटिर्फिकेट दिया जाएगा और 1 साल के बाद पौधे जो बच्चे अपने पौधे की देखरेख करेंगे उन्हें ADHR वारियर बैच दिया जाएगा। साथ ही आपको रिजलट में 20 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। कार्यशाला का संचालन ऋषिका पारख ने किया।

इस दौरान एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट पंकज चोपड़ा, जैन पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट प्रमोद लूनावत, आरंभ स्कूल के डायरेक्टर विक्रम ठाकुर, संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा, उपाध्यक्ष इंदर जग्गी, महासचिव पंकज कुकरेजा, कोशाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, अभय पारीक, सुषमा समंतरॉय व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button