inh24
मारवाडी युवा मंच रायपुर की महिलाओं ने रंग रंगीली राजस्थानी पोशाक पहन मनाया सावन
मारवाडी युवा मंच रायपुर सेंट्रल शाखा की महिलाओं ने रंग रंगीली राजस्थानी पोशाक में सज धज कर सावन सेलिब्रेट किया ।

मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल शाखा के प्रचार प्रसार प्रभारी हेमंत तिवारी ने बताया कि शहर की चकाचौंध से दूर प्रकृति की गोद में रायपुर सेंट्रल शाखा की महिलाओं ने राजस्थानी गेट अप में तैयार होकर राजस्थानी गीत एवं बॉलीवुड की फेमस गीतों के साथ झूम कर सावन उत्सव मनाया।

मंच की महिला संयोजिका ने बताया कि वहाँ पर उपस्थित महिलाओ ने आकर्षक मजेदार गेम खेलकर DJ की धुन में थिरकते हुवे तथा लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते हुए एवम मंच की महिलाओ का भरपूर सहयोग रहा।
शाखा अध्य्क्ष क्षितिज अग्रवाल सचिव कमल गुप्ता कोषयद्यक्ष योगेश शर्मा ने सभी स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद दिया।