राजनांदगांव। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे है इसी कडी में आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने 4 वार्डो में विकास कार्य के तहत उद्यान,सामुदायिक भवन व रोड-नाली निर्माण के लिये भूमि पूजन किया। जिसके तहत महात्मा गांधी वार्ड नं. 7 में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से रविदास सामुदायिक भवन व 10.00 लाख रूपये की लागत से रोड-नाली निर्माण
ठा. प्यारेलाल वार्ड नं. 16 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 10.69 लाख रूपये की लागत से सांसद कार्यालय के पास उद्यान निर्माण व लेबर कालोनी में अधोसंरचना मंद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण, गुरू घासीदास वार्ड नं. 40 में मटन मार्केट के समीप राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 16.20 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण व सतनाम भवन के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण एवं कौरिनभाठा वार्ड नं. 44 के यादव पारा मेें अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण व विधायक निधि अंतर्गत 3.00 लाख रूपये की लागत से खान नर्सिंगहोम के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड नं. 7 के पार्षद मधुकर वंजारी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण व वार्डवासी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यर्क्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में उद्यान,भवन, नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में विकास कराये जाने मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण के लिये उनके द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है।
जिससे वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज वार्ड नं. 7, 16, 40 व 44 में उद्यान, सामुदायिक भवन, रोड एवं नाली का निर्माण करने भूमिजून किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता हरिशंकर वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।