Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

IAS अफसरों का छत्तीसगढ़ लौटने का सिलसिला जारी, आईएएस रजत कुमार ने दी ज्वाइनिंग

केंद्र से IAS अफसरों का छत्तीसगढ़ लौटने का सिलसिला जारी है। कल अमित कटारिया ने ज्वाइनिंग दी थी, अब आईएएस रजत कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दे दी है। 2005 बैच के IAS रजत कुमार के बाद अब जल्द ही डॉ रोहित यादव भी ज्वाइन कर सकते हैं, हालांकि उनकी ज्वाइनिंग के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है। रजत कुमार 5 साल का टर्म पूरा कर लौटे हैं।

छत्तीसगढ़ लौटने के बाद जल्द ही उन्हें पोस्टिंग मिलने की उम्मीद है। सेकरेट्री लेवल के दो अफसरों के लौटने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही आईएएस अफसरों की लिस्ट निकलेगी। केंद्र में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले रजत कुमार छत्तीसगढ़ में दो जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। बीजापुर और कोरबा कलेक्टर के साथ-साथ वो सर्व शिक्षा विभाग के डायरेक्टर, जनसंपर्क संचालक, डिप्टी सेकरेट्री विमानन और सीएम सचिवालय में पदस्थ रहे।

बीते आठ महीनों में चार आईएएस अफसर राज्य लौट चुके हैं। इनमें एसीएस रिचा शर्मा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, सचिव अविनाश चंपावत, रितु सेन शामिल हैं। जबकि सुबोध सिंह और एलेक्स पॉल मेनन भी जल्द छत्तीसगढ़ लौट सकते हैं।

Related Articles

Back to top button