भेजिए नाग पंचमी के ये मेसेज, भोले शंकर होंगे प्रसन्न
हिंदू धर्म में नाग को भगवान भोले के गले का हार और सृष्टि के पालनकर्ता हरि विष्णु की शैय्या माना जाता है. इस वजह से नाग पंचमी के दिन शिव भक्तों को मैसेज के जरिए बधाई दी जाती है।
आपके लिए यहां हम नाग पचंमी के खास मैसेज लाये हैं जिन्हें भेजकर आप नाग पंचमी की बधाई दें. बता दें, इस बार नाग पंचमी 5 अगस्त को है.
भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!!!
Happy Nag Panchami
करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
सावन का आया भक्तों महीना है,
नाग पंचमी का त्योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को,
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम!!!
Happy Nag Panchami
नाग देवता करें आपकी रक्षा,
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात!!!
देवादिपति महादेव का हैं आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी
जय भोलेनाथ
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
महादेव नाम आधार है
जिसका वो तो किस्मत वाला है
जीवन भर वो निर्भय रहता है
जिसका महादेव रखवाला है
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
महादेव के चरणों में रहमतों का झरना बहता है
पर बहता उसी पे है
जिसका मन महादेव महादेव रमता है
हर हर महादेव
ऊं नमः शिवाय
शब्द में सारा जग समाए
हर इच्छा पूरी कर जाएं
भोले बाबा वो कहलाएं
हर हर महादेव
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
ऊं नमः शिवाय