राशिफल - अध्यात्म

02 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर कब करें स्थापना, जानिये शुभ मुहूर्त

विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य श्री गणेश की आराधना जो भक्त करता है उसके समस्त विघ्नों से मुक्ति मिल जाती है। बता दें कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से भाद्रपद चतुर्दशी तक मतलब गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणेश जी की विशेष पूजा आराधना की जाती है। गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश जी की स्थापना की जाती है जो कि एक विशेष मुहूर्त में करना चाहिए, इस साल यह 2 सितंबर को आ रही है।

इस मुहूर्त में करें गणेश जी की स्थापना

चौघड़िया के अनुसार

अमृत चौघड़िया प्रातः 6:10 से 7:44 तक,
शुभ चौघड़िया सुबह 9:18 से 10:53 तक
लाभ चौघड़िया दोपहर 3:35 से 5:09 तक
अमृत चौघड़िया शाम 5:09 से 6:53 तक
रात्रि मुहूर्त रात्रि 11:01 से 12:27 तक

लग्न के अनुसार श्री गणेश जी की स्थापना मुहूर्त

सिंह लग्न – प्रातः 5:03 से 7:12 तक
कन्या लग्न – सुबह 7:12 से 9:16 तक
धनु लग्न – दोपहर 1:45 से 3:53 तक
कुंभ लग्न – शाम 5:40 से 7:09 तक
मेष लग्न – रात 8:43 से 10:24 तक

अभिजीत योग दोपहर 12:01 से 12:55 तक

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button